जशपुर– कांसाबेल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपाइयों से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले की जांच का एलान किया है? उन्होंने कहा कि भीमा मंडावी की हत्या की न्यायिक जांच के लिए उन्होंने चुनाव आयोग से इजाज़त मांगी है. इजाज़त मिलते ही हत्या की जांच होगी.

गौरतलब है कि कांसाबेल की सभा में कुछ भजपाइयों ने ‘मोदी’ के नारे लगाए. जिसके बाद भूपेश के साथ मिलकर सभा में आये लोगों ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. भाजपाई भीमा मंडावी की हत्या की जांच की मांग कर रहे थे.

इसका जवाब भूपेश बघेल ने मंच से दिया. भूपेश बघेल ने कहा कि पुलवामा की घटना में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए. ये घटना बेहद सुरक्षित माने जाने वाली जगह पर हुई. आखिर इतनी गंभीर घटना ऐसी सुरक्षित जगह पर कैसे घट गई. क्या इसकी जांच की घोषणा हुई.

गौरतलब है कि 9 अप्रैल को हुई भीमा मंडावी की हत्या के अगले ही दिन 10 अप्रैल को राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर घटना की न्यायिक जांच का आदेश देने की इजाज़त मांगी है. सरकार का कहना है कि आचार संहिता के चलते सरकार खुद निर्णय नहीं ले पाएगी.