राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज एक चुनावी रैली के दौरान अलग अंदाज देखने को मिला. यहां रास्ते में स्कूली बच्चों को देखकर मामा शिवराज ने अपना काफिला अचानक रुकवा दिया. इस दौरान मामा का भांजे और भांजियों के साथ संवाद हुआ.

इसे भी पढ़ेः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का टिकट तय! इन 10 वजहों से लिस्ट में हैं अव्वल

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को टीकमगढ़ के गोर पहुंचे थे. यहां सीएम ने निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के शिवराजपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले रास्ते में स्कूली बच्चों को देखकर शिवराज सिंह ने अपना काफिला रुकवा दिया.

इसे भी पढ़ेः महाकाल को बचाने की पहलः मंदिर पहुंची जीएसआई टीम, ज्योतिर्लिंग के छिद्रों से लिए सैंपल

बता दें कि रास्ते में शिवराज सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ गपशप की. कॉलेज की फीस मामा भरेगा, कहने पर बच्चों ने खूब तालियां बजाई. बच्चों से सीएम ने पूछा पढ़ाई कैसी चल रही है? बहुत दिनों में स्कूल खुले हैं, जब स्कूल बंद थे तब क्या किया, ऑनलाइन कौन-कौन पढ़ता था. अब स्कूल खुले तो अच्छा लगा या लगा कि आफत आ गई. उन्होंने कहा कि एक बात मामा कह रहा है सुन लो, अच्छी पढ़ाई करके यदि बेटा-बेटी का एडमिशन अगर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज में भी होगा, बहुत ज्यादा फीस होती है, मम्मी पापा तो भरवा नहीं सकते, इसलिए मामा फीस भरवाएगा.

इसे भी पढ़ेः यहां भी सहारा ग्रुप के चैयरमेन सुब्रत रॉय सहित 7 पर FIR दर्ज, ये है मामला…

सीएम शिवराज सिंह ने बच्चों से यह भी कहा कि सब बहुत मेहनत से पढ़ो, एक सीएम राइज स्कूल हम बनवा देंगे. जिसमें बिल्डिंग, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर सब होगा. अब चुनाव है इसलिए में घोषणा नहीं कर सकता, आचार संहिता के कारण लेकिन हम ऐसा करेंगे. उन्होंने अंतिम में कहा, ”मामा का खूब आशीर्वाद.”

इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान