रायपुर। पुलिस महकमे में शराब की लत पर आखिरकार उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया है. इस कड़ी में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आर्म्ड फोर्स के डीआईजी ने सभी कमांडेंट, एसटीएफ के एसपी, जंगलवार फेयर कॉलेज के कमांडेंट और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से शराब के आदी हो चुके जवानों की जानकारी मंगाई है.

नक्सल मोर्चे पर सुदूर जंगल में तैनात बड़ी संख्या में जवान ऐसे भी हैं, जो तनाव की वजह से पीने लगते हैं. कई बार ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जब जवान ने अपने साथियों पर ही फायरिंग की है. या फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यही नही शराब की लत की वजह से कामकाज पर असर देखने को मिलता है, जिस पर ध्यान देते हुए मुहिम चलाकर प्रभावित लोगों की पहचान शुरू की गई है, जिससे समय रहते कदम उठाया जा सके.