राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा पुलिस से दुर्व्यवहार मामले में सियासत जारी है। मामले को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी नेत्री एवं पूर्व सीएम उमा भारती ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि मध्यप्रदेश के कई प्रमुख समाचार पत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा एक जिला पंचायत चुनाव के मतदान केंद्र के पास अपनी ड्यूटी कर रहे एक पुलिस अधिकारी की कॉलर पकड़ते हुए, थप्पड़ मारते हुए देखा। दिग्विजय सिंह पर हमारी सरकार को कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा इस फोटो को देखकर मध्यप्रदेश के पुलिस बलों का मनोबल गिरेगा और वह जगह जगह पीटने लग जाएंगे।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक सभ्य और शालीन बड़े पदों पर आसीन रहे कांग्रेस नेता का यह स्तर एवं आचरण हो सकता है। यह अशोभनीय, निंदनीय तथा दंडनीय अपराध है। कार्यवाही नहीं करने पर हम भी संदेह के दायरे में आ जाएंगे। राजनीति एवं सत्ता स्वार्थ पूर्ति नहीं होने के कारण कुंठा एवं क्रोध में यह आचरण घोर अपराध के दायरे में आता है। हमारी सरकार इस पर कार्यवाही करें यह अपेक्षा मैं कर रही हूं।

Read More: सत्ता का नशा: रैली के दौरान बीजेपी जिला महामंत्री ने TI के पैर पर पटका बैरिकेड, VIDEO हुआ वायरल
इधर कांग्रेस ने इस मामले में पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि हमारी सरकार बनने पर भोपाल जिला पंचायत चुनाव की जांच कराएगी। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले भोपाल जिला पंचायत चुनाव की कांग्रेस की सरकार बनने पर जांच कराई जाएगी। नियमों के विरुद्ध टेंडर वोट कैसे पड़े हम इसकी जांच कराएंगे। कांग्रेस का आरोप 4 टेंडर वोट नियमों के खिलाफ डाले गए है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों को बीजेपी द्वारा 1-1 करोड़ रुपये दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में हम कोर्ट जा रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus