सीहोर। प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की रहस्यमय मौत के मामले में संस्पेंस बरकार है. इसी कड़ी में महंत के मौत के मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सुसाइड नोट में जो बातें उन्होंने लिखी है वह चिंतनीय है.
इसे भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ से अमरकंटक और मैहर जा तीर्थ यात्री बस यहां पलटी, 1 महिला का कटा हाथ, 1 दर्जन घायल
दिग्विजय सिंह ने कहा कि किस प्रकरण में मंठ मंदिरों में चढ़ोतरी के पैसों को दुरुउपयोग होता है. किस तरह संपत्ति के बेचने खरीदने में भ्रष्टाचार होता है. यह सब हमारे लिए चिंता का विषय है. इसमें जिस प्रकार की तस्वीरें आनंद गिरि की सामने आई हैं, वह लगता है कि फिल्म स्टार बनना चाहता है.
इसे भी पढ़ेः व्यापम आरक्षक भर्ती घोटाले में CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, 4 दोषियों को सुनाई 7-7 साल की सजा
कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि आखिर व्यक्ति साधू बनता है, जो हर चीज से त्याग करता है. त्याग से ही हमारा धर्म आगे बढ़ता है और त्याग से मोक्ष प्राप्त करता है. यहां तो बढ़िया-बढ़िया गाड़ियां, ऑस्ट्रेलिया गया तो वहां महिलाओं की शिकायत. यहां उसने अपने गुरू का ही महिलाओं के साथ फर्जी वीडियो बनाया. क्या यही हिंदुत्व है, आज के आधुनिक धर्म का. उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर चिंतिंत है कि किस तरह धर्म का दुरुपयोग किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: राजधानी में मेट्रो रेल के निर्माणाधीन पिलर की जाल गिरी, बड़ा हादसा टला
दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा है कि राममंदिर की जो जमीन खरीदी उसमें भ्रष्टाचार, चढ़ोत्तरी में स्वयं नरेंद्र गिरि जी ने आरोप लगाया कि जो चढ़ोत्तरी का पैसा आता था, उसमें से पैसे ले लेता था. यह सब जो हो रहा है धर्म के लिए अच्छा नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ेः 90 फीट टावर पर चढ़े युवक की जान बचाने वाले टीआई का होगा सम्मान, गृह मंत्री ने किया एलान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक