अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां छत्तीसगढ़ से अमरकंटक और मैहर जा रही तीर्थ यात्रा बस पलट गई. हासदे में 12 से अधिक तीर्थ यात्री घायल हो गए. जबकि एक महिला का हाथ कट गया.

इसे भी पढ़ेः व्यापम आरक्षक भर्ती घोटाले में CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, 4 दोषियों को सुनाई 7-7 साल की सजा

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस अमरकंटक और मैहर की यात्रा के लिए निकली थी. जहां तीर्थ यात्री अमरकंटक नर्मदा के दर्शन करने के बाद मैहर के लिए रवाना हो रहे थे, तभी बैहार घाट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: राजधानी में मेट्रो रेल के निर्माणाधीन पिलर की जाल गिरी, बड़ा हादसा टला

जानकारी के मुताबिक घटना में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है और एक महिला की हाथ कट गया. खबर लिखे जाने तक कुछ यात्री बस के अंदर ही फंसे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद अनूपपुर जिला प्रशासन ने यात्रियों की मदद के लिए अधिकारियों की टीम मौके पर भेजा है. वहीं राहगीर भी मदद के लिए जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ेः बाघ का शिकार करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार, जबड़े-पंजे जब्त

बता दें कि रीवा-अमरकंटक मार्ग 3 महीने से बाधित है. जिसके कारण सभी सभी बसें व अन्य साधन जैतहरी होते हुए राजेंद्रग्राम व अमरकंटक के लिए आवागमन करते हैं. सड़क की स्थिति ठीक न होने के बावजूज 3 महीने से आवागमन किया जा रहा है. जिसके चलते अब तक आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके प्रशासन सचेत नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ेः 90 फीट टावर पर चढ़े युवक की जान बचाने वाले टीआई का होगा सम्मान, गृह मंत्री ने किया एलान