शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के भी अलग-अलग जिलों में भी किसान धरने पर बैठे हैं. वहीं राजधानी भोपाल में किसान के धरने में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून बनाने से पहले किसानों की राय नहीं ली गई.

इसे भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत में भी गांधी जी जब आंदोलन कर रहे थे उसमें अदालत में जा सकते थे. कृषि कानून में अदालत में जाने का अधिकार छीन लिया गया है. जब किसानों की फसल आती है तब विदेशों से आयात शुरू कर देते हैं.

इसे भी पढ़ेंः शिशु मंदिर पर सियासतः आरिफ मसूद का रामेश्वर शर्मा पर पलटवार, कहा- एक रात मदरसे में मेरे साथ गुजारे, तब पता चलेगी वहां की हकीकत

दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन तीन कानूनों को सिर्फ किसान विरोधी ही नहीं उपभोक्ता विरोधी भी बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे कल ही बताया गया इसलिए यहां ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो पाए. किसान संगठन राजनीतिक दलों से परहेज न करें. किसान अपने आंदोलन में कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी को भी बुलाए.

इसे भी पढ़ेंः महिला हॉकी टीम का भोपाल आगमन, शिवराज सरकार करेगी सम्मान, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये