भोपाल- भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिये मिर्ची यज्ञ कराने वाले बाबा महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा की मुश्किलें बढ़ गई है. मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह को जीताने के लिये साढ़े पांच क्विंटल मिर्च का हवन करते हुए मिर्ची यज्ञ कराया था और उस समय संकल्प लिया था कि यदि दिग्विजय सिंह हारेंगे,तो वे इसी यज्ञ कुंड में जिंदा समाधि ले लेंगे.इस बयान के आधार पर मिर्ची बाबा को निरंजनी अखाड़े से निष्काषित कर दिया गया है.

निरंजनी अखाड़े के प्रमुख रविन्द्र पुरी महाराज ने वैराग्यानंद के इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए कहा कि उनका यह बयान अखाड़े की मर्यादा के विपरीत है,इसलिये उन्हें अखाड़े से निष्काषित करने का निर्णय लिया गया है.उन्होंने कहा कि वैराग्यानंद का अब अखाड़े से कोई संबंध नहीं है.

लोकसभा चुनाव में दिग्विजय की हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ जमकर माहौल बना हुआ है और लोग उनसे अपना संकल्प पूरा करने की मांग कर रहें हैं. सोशल मीडिया पर मिर्ची बाबा के उस बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिग्विजय की हार पर जिंदा समाधि लेने का संकल्प लिया था.