शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कल 10 मार्च से 12 मार्च तक तीन दिन तक विंध्य क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय और वरिष्ठ नेताओं, पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दिग्विजय चुनाव से पहले बिखरे कुनबे को एकुजट करने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस के बागियों के घर जाएंगे. कांग्रेस से दूसरे दल में शामिल नेता के घर जाएंगे. उनकी घर वापसी की कवायद करेंगे.
बसपा नेता सईद अहमद के घर जाएंगे दिग्विजय
दरअसल दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) बसपा नेता सईद अहमद (Saeed Ahmed) के घर जाएंगे. निगम चुनाव में बसपा के टिकट पर सईद अहमद ने चुनाव लड़ा था. टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज होकर चुनाव लड़ा था. सईद अहमद के कारण कांग्रेस को निगम चुनाव में हार मिली थी. सतना के बड़े नेता और पूर्व मंत्री सईद अहमद है. कल सुबह 11.30 बजे दिग्विजय सिंह सईद अहमद के घर जाएंगे. इससे पहले 2018 में दिग्विजय ने कांग्रेस को एकजुट करने के लिए संगत में पंगत कार्यक्रम चलाया था. संगत में पंगत से कांग्रेस को बड़ा सियासी फायदा मिला था.
विंध्य में मज़बूती के लिए दिग्विजय सिंह मैदान में
दिग्विजय सिंह 10 मार्च से 12 मार्च तक तीन दिन विंध्य क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे. दिग्गी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर संगठन की जानकारी लेंगे. स्थानीय और वरिष्ठ नेताओं, पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. रामपुर बघेलान विधानसभा और 11 मार्च को रीवा विधानसभा, 12 मार्च को मनगवां और त्योंथर विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक, मंडलम्, सेक्टर कमेटियों की बैठक लेंगे. बैठक में दिग्विजय सिंह एक-एक अध्यक्ष से उसके क्षेत्र में दिए गए टास्क की स्टेटस रिपोर्ट तलब करेंगे. बैठक के बाद निष्क्रिय और काम में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों की रिपोर्ट बनाकर पीसीसी चीफ कमलनाथ को देंगे.
दिग्विजय सिंह के दौरे पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला
दिग्विजय सिंह के दौरे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि सही बात है. कुछ न कुछ करना ही पड़ेगा. प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अकेले विंध्य के सभी जगह का दौरा करें, क्योंकि पिछली बार हम 34 में से लगभग 30 सीटें जीते थे. अब दिग्विजय सिंह का दौरा और गहराई से हो तो जो चार बची है, वो भी जीतेंगे. इसलिए भारतीय जनता पार्टी अपना काम कर रही है. संगठन की ताक़त के बल पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व जो जनता का विश्वास है. गरीबों के जीवन को बदलने का अभियान और नई संस्कृति भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुई है. उस पर विश्वास करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक