दिल्ली। कश्मीर घाटी के हालात का जायजा लेने के लिए विदेशी राजनयिकों की टीम आज कश्मीर पहुंचेगी।
राजधानी दिल्ली में मौजूद विभिन्न देशों के बीस राजनयिक आज से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस विदेशी प्रतिनिधिमंडल में खास तौर पर अफ्रीकी, मिडिल ईस्ट और यूरोपीय देशों के विदेशी राजनयिक मौजूद रहेंगे। ये सभी कश्मीर घाटी में सरकार की शांति बहाली के प्रयासों का जायजा लेंगे और स्थानीय लोगों से बातकर घाटी के हालात परखेंगे।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक विदेशी डिप्लोमैट की ये टीम कश्मीर घाटी में हाल ही में संपन्न हुए डीडीसी चुनावों और 4जी इंटरनेट सेवाओं की बहाली के बाद घाटी के हालात का जायजा लेगा। दल के सदस्य उत्तरी कश्मीर के बडगाम जिले और श्रीनगर की मशहूर हजरतबल दरगाह भी जाएंगे। ये टीम ग्रैंड ललित होटल में बीडीसी और डीडीसी सदस्यों से भी मुलाकात करेगी। सूत्रों के अनुसार वह श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कई स्थानीय प्रतिनिधि मंडलों से भी मुलाकात करेंगे। विदेशी राजनयिकों के दल के दौरे के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।