कर्ण मिश्र, ग्वालियर। यात्रियों को आज बड़ी सौगात मिली है। अब ग्वालियर-अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है।लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। अकासा एयरलाइंस द्वारा ये फ्लाइट सेवा शुरू की गई है, जो कि साप्ताहिक फ्लाइट होगी। एयरपोर्ट पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से जुड़े। जहां हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाइट का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अकासा एयरलाइंस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस हवाई सेवा से ग्वालियर को एक नए पंख मिलेंगे। इसके साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में ग्वालियर से दिल्ली मुंबई, बेंगलुरु और इंदौर के साथ हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा जारी है। लेकिन अब अहमदाबाद के लिए भी सीधी फ्लाइट यात्रियों को मिल सकेगी।

बड़ी खबरः SDM को तीन माह तक सिविल जेल भेजने के आदेश, जानिए क्या है मामला

आस्था और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि गुजरात भगवान श्री कृष्णा से जुड़ी हुई नगरी है। गुजरात पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण द्वारकाधीश हो गए थे। गर्व की बात यह भी है कि अहमदाबाद को महाभारत कालीन कर्णावती यानी दानवीर कर्ण की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में अब ग्वालियर से सीधे अहमदाबाद की जो फ्लाइट सेवा शुरू हुई है उससे व्यापार के साथ आस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

EVM पर सवाल: दिग्विजय ने चुनाव आयोग पर लगाए भ्रामक जानकारी देने के आरोप, कहा- जनता को किया जा रहा गुमराह

यह बदलते ग्वालियर की तस्वीर

ग्वालियर एयरपोर्ट कार्यक्रम में बतौर अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ग्वालियर से अहमदाबाद की फ्लाइट सेवा शुरू होने को बदलते और उड़ान भरते ग्वालियर की तस्वीर बताया है। गौरतलब है कि ग्वालियर से अभी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर, हैदराबाद के बाद अब अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा मिल सकेगी। आगामी फरवरी में ग्वालियर वासियों को नए एयरपोर्ट की भी सौगात मिलने जा रही है। 560 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे नए एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम मोदी के द्वारा किया जाना संभावित है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H