आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिव्यांग छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. दिव्यांग छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है. स्कूल प्रबंधक और शिक्षिका पर टॉर्चर करने का आरोप लगा है. फिलहाल मामले को लेकर परिजनों ने प्रबंधक और शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी है.

दरअसल, पूरा मामला अछनेरा के रायभा स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल का है. जहां 12वीं में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र गौरव बंसल ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. उसने यह आत्मघाती कदम 25 नवंबर को उठाया था. मामले को लेकर सोमवार को छात्र के पिता ने अछनेरा थाने में तहरीर दी. जिसमें विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षिका पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें– हंगामेदार होगा सदन का दूसरा दिन, अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

मामले में दिव्यांग के पिता धीरज कुमार बंसल ने पुलिस को बताया कि गौरव जन्म से दिव्यांग है. स्कूल में इसे लेकर उसे परेशान किया जाता था. स्कूल प्रबंधक से शिकायत की गई, तो उन्होंने बच्चे को यह कहकर टकरा दिया था कि जाकर पुलिस से शिकायत करो. इससे परेशान होकर गौरव ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.

इसे भी पढ़ें– ज्ञानवापी मामले में आज भी सुनवाई, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग पर वकील रखेंगे पक्ष

मामले में पुलिस का कहना है कि प्रबंधक व शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी गई है. आरोपों की जांच की जा रही है. वहीं स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र सिंघल ने बताया कि छात्र के स्कूल की छत से गिरने की जानकारी पर वे ही उसे इलाज के लिए आगरा ले गए थे. कोई और मामला उनके संज्ञान में नहीं है.

इसे भी पढ़ें – UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, CM योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक