कोरबा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसीबी कंपनी के मालिक के घर चोरी का खुलासा किया है. सभी आरोपियों को शराब की बोतल ने जेल पहुंचाया. नौकर और उसकी पत्नी ने चोरी की साजिश रची थी. 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लॉकर सहित चोरी का जेवरात और घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किया है.

माओवादी संगठन को बड़ा झटका: नक्सली नेता अक्की राजू उर्फ आरके की बीमारी से मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 4 आरोपी अब भी फरार हैं. सभी आरोपी नेपाल के निवासी हैं. घटना के बाद सभी आरोपी नेपाल भागने के फिराक में थे. 7 टीमें कर मामले की जांच रही थी. 2 टीम नेपाल बॉर्डर पर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. दीपका थाना क्षेत्रातर्गंत बतारी स्थित एसीबी कंपनी के मालिक के घर चोरी हुई थी. चोरी किए गए लॉकर सहित लगभग 30 लाख का मशरूका बरामद किया गया है.

विकास में बाधा कौन ? ग्रामीणों ने कैंप के विरोध में 45 से 48 जगह पर खोदी सड़क, पुलिस ने कहा- ग्रामीणों को बर्गला रहे नक्सली

आरोपियों के पास से 3 सोने के हार, लॉकेट और चांदी का सिक्का सहित कुछ नगदी रकम बरामद हुआ. स्थानीय ग्रामाीणें के साथ इलाके की सर्चिंग में तैनात पुलिस की टीम को घटना स्थल से लगभग 2 कि.मी. दूर पीछे की ओर एक खेत में एक लॉकर धान के कटे हुए बालिंयों के अन्दर छिपाकर रखा हुआ मिला. आरोपी लॉकर को तोडने में सफल नहीं हो पाए थे. लॉकर के भीतर लगभग 30 लाख रूपये का सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए.

आठ लाख के ईनामी नक्सली सोढ़ी मुया ने किया आत्मसमर्पण, 20 से अधिक घटनाओं में था शामिल…

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि घटना का मुख्य सरगना भीम भुल है जो प्रार्थी के घर में खाना बनाने का काम करता था. उसी के द्वारा इस घटना को घटित करने का प्लान बनाया गया. आरोपियों को बुलाकर घर का नक्शा दिखाया गया. घर के बाहर लगे हुए CCTV कैमरे के वायर को प्लान के अनुसार 5 दिन पहले ही बंद कर दिया. घटना के 5 दिन पूर्व ही अपनी पत्नि के साथ छुट्टी लेकर नेपाल रवाना हो गया था, लेकिन नेपाल न जाकर अपनी पत्नि के साथ बिलासपुर में ही रूका था. अपने अन्य साथियों को बुलाने के बाद घटना को घटित किया.

नक्सली स्मारक पर वार: CRPF और DRG के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक, देखिए LIVE VIDEO…

आरोपियों में प्रेम भुल उर्फ पिंचु, जो नेपाल निवासी है. हिमाल बहादुर मांझी, नेपाल के सिलगडी जिला का रहने वाला है. वहीं तीसरा आरोपी दीपक भुल उर्फ दीप भुल बडकुटा, वाईल चौकी निवासी है. इनमें से फरार आरोपियों में कुमार भुजैल. भीम सिंह, पदम सावंत और पूनम उर्फ छोटी का नाम शामिल है.

बरामद सामग्री में 1 लॉकर तिजारी में सोने-चॉदी के जेवरात लगभग 25 लाख के, आरोपियों से सोने के 2 चैन, 1 लॉकेट, चांदी का एक बड़ा सिक्का, कान की 2 बाली, जिसकी कीमत 5 लाख रूपये है. वहीं 1700/-रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 2 सब्बल, 3 पेचकस, 2 छेनी, 1 ग्लास कटर और 3 मोबाइल बरामद हुए हैं.  चोरी के करीब 30 लाख रुपये के सामानों और कैश की बरामद किया गया है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus