रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कवर्धा में कई गावों के किसानों ने बैंक पर सूखा राहत राशि बांटने में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। पिछले साल कवर्धा में सूखा की स्थिति बनने के बाद किसानों को सूखा राहत राशि दी गयी थी। जिसका भुगतान सहकारी बैंकों के माध्यम से किया जा रहा है।

किसानों का कहना है की बीमा कंपनियों की तरफ से एक लाख तक की बीमा राशि दी गई है। जबकि बैंक से किसानों को उससे आधी राशि ही दी जा रही है। किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनी से जो लिस्टी दी गई है उसमें किसानों को 70 हजार , 80 हजार तो किसी को एक लाख तक की राशि दिये जाने का विवरण है।

लेकिन बैक में इन किसानों को 20 से 30 हजार रूप्ये कम दिया जा रहा है। जब किसान इस मामले में सहकारी बैंक प्रबंधन से बात करने पहुंचें तो बीमा कंपनी से बात करने कहा गया। वहीँ बीमा कंपनियों ने बैंक से बात करने की बात कही। जिसके बाद कई गावों के सैकड़ों परेशान किसानों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की।

जिसके बाद कवर्धा कलेक्टर ने लिए कवर्धा एसडीएम को नोडल बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।