भिलाई। भिलाई में महिला द्वारा एक व्यक्ति के साथ बदसलूकी और थप्पड़ मारने के मामले की जानकारी अपने आला-अधिकारियों तक न पहुंचाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने कड़ी कार्रवाई की है. मीणा ने भिलाई भट्टी थाना पेट्रोलिंग के 2 आरक्षक को लापरवाही बरतने के आरोप में लाईन अटैच कर दिया है.

इसे भी पढे़ं : दिव्यांग छात्रावास रेप मामले में पूर्व मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल, कहा – गृह मंत्री की बर्खास्तगी/इस्तीफे से कम कुछ भी स्वीकार नहीं

बता दें कि विगत दिनों भिलाई के सेक्टर 1 में धर्म-समुदाय के एक व्यक्ति के साथ एक महिला ने  गालीगलौच करते हुए थप्पड़ मारा था. और उस समय भिलाई भट्टी पेट्रोलिंग के आरक्षक शफीक अहमद व संजय सोनी उपस्थित थे. इसके अलावा दोनों आरक्षकों ने
इस बात की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी थी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बद्रीनारायण मीणा ने यह कार्रवाई की है.

इसे भी पढे़ं : छत्तीसगढ़ः 3 साल में नहीं मिला मुआवजा… किसानों ने किया चक्का जाम

बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ, जिसके बाद इसको संज्ञान में लिया गया. और दोनों आरक्षकों को घोर लापरवाही बरतने के आरोप में लाईन अटैच कर दिया गया.

देखें वीडियो … 

इसे भी पढे़ं : छत्तीसगढ़ः इस बात से नाराज ग्रामीण… 5 स्कूलों में लगाया ताला