अगर दिवाली पर बाइक खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 50000 रुपये तक ही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस लो बजट में भी एक अच्छी बाइक चुन सकते हैं. हीरो, TVS, बजाज और होंडा ने 50000 रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में भी कई बाइक्स मार्केट में उतार रखी हैं. आइए जानते हैं इन कंपनियों की कौन सी बाइक 50000 रुपये तक के बजट में बेस्ट ऑप्शन रहेंगी…

Bajaj की बाइक्स CT 100

इस बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 33402 रुपये से 41837 रुपये के बीच है. इसमें 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन है. CT 100 ES का 102 cc इंजन 7.7 Ps at 7500 rpm का मैक्सिमम पावर और 8.24 Nm at 5500 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं CT 100 KS Alloy & CT 100B का 99.27 cc इंजन 8.2 ps @ 7500 rpm का मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm @ 4500 RPM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर, व्हीलबेस 1235 mm और मैक्सिमम स्पीड 90 kmph है. फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कोपिक और रियर में SNS सस्पेंशन है. बाइक के फ्रंट और रियर में 110 Drum ब्रेक हैं.

PLATINA 100

बजाज की PLATINA 100 KS ALLOY CBS बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 40896 रुपये और PLATINA 100 ES ALLOY CBS की कीमत 48429 रुपये है. इनमें सिंगल सिलेंडर 2 वॉल्व, DTS-I विद ExhausTEC 102 cc इंजन है. यह 7.9 ps @ 7500 rpm का मैक्सिमम पावर और 8.34 Nm @ 5500 RPM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.5 लीटर और व्हीलबेस 1255 mm है. फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग टाइप सस्पेंशन है. बाइक के फ्रंट में 130 Drum और रियर में 110 Drum ब्रेक हैं.

PLATINA 110

बजाज PLATINA 110 ES ALLOY CBS की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 50899 रुपये है. इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 2 वॉल्व, DTS-I विद ExhausTEC 115 cc इंजन है. यह 8.6 ps @ 7000 rpm का मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm @ 5000 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसटी 11 लीटर, व्हीलबेस 1255 mm और टॉप स्पीड 90 kmph है. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में SOS सस्पेंशन है. बाइक के फ्रंट में 130 ड्रम और रियर में CBS के साथ 110 ड्रम ब्रेक हैं.

Honda CD110 DREAM

होंडा CD110 DREAM के 4 वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 49498 रुपये से 51847 रुपये के बीच है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 8 लीटर और व्हीलबेस 1285mm है. इस बाइक में 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड SI 109.19 cc इंजन है. यह 8.31bhp @ 7500 rpm की मैक्सिमम पावर और 9.09 Nm @ 5000 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक के फ्रंट में Drum 130mm और रियर में Drum 130 mm (CBS) ब्रेक हैं. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन है.

Hero HF DELUXE IBS I3S

हीरो की HF DELUXE IBS I3S 50000 रुपये से कम कीमत में मौजूद है. HF DELUXE IBS I3S के कई वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 39900 रुपये से 49900 रुपये के बीच है. इस बाइक में

4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC एयर कूल्ड 97.2 cc इंजन है. यह इंजन 6.15 kW @8000 rpm का मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm @5000 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. HF DELUXE IBS I3S की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.5 लीटर, व्हीलबेस 1235 mm, फ्रंट में ड्रम ब्रक और रियर में ड्रम ब्रेक एबीएस के साथ हैं. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 2 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन है.

TVS स्पोर्ट

इस बाइक के कई वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 39,900 रुपये से 49,491 रुपये के बीच है. इसमें 4 स्ट्रोक ड्यूरालाइफ डिस्प्लेसमेंट 99.7 cc इंजन है. यह 5.5KW @7500 rpm का मैक्सिमम पावर और 7.5 PS @ 7500 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर और व्हीलबेस 1236 mm है. फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक और रियर में 5 स्टेज एडजस्टेबल सस्पेंशन है. बाइक के फ्रंट में 130 mm DRUM और रियर में 110 mm DRUM ब्रेक हैं.

नोटः बाइक की दर हर शहर में अलग-अलग हो सकती है.