रायपुर. दीवाली पर्व आतिशबाजी के बिना अधूरा है. दीपावली के लिए पटाखों का बाजार सज रहा है. इस बार फैंसी आतिशबाजी लोगों को खूब लुभा रही हैं. बाजार में हर किस्म और हर दाम के पटाखे उपलब्ध हैं. जीएसटी की मार जरूर जेब को झटका दे रही है, लेकिन फिर भी लोगों में अलग-अलग वैरायटियों के पटाखे को लेकर जिज्ञासा बरकरार है. इनमें फैंसी पटाखों की भी डिमांड है. Also Read – अपने बेटों का नाम सुनकर ही प्रसन्न हो जाती है मां लक्ष्मी, इस दिवाली आकस्मिक धन पाने के लिए जरूर लें मां के पुत्रों का नाम …

दिन में होने वाले पर्व के लिए रंगीन पटाखे

दिवाली रोशनी का पर्व है, रात में दीपों की जगमग और झिलमिताली झालर आकर्षित लगती है, लेकिन इसके बाद दूसरे दिन गोवर्धन पूजा से लेकर छठ पूजा तक अधिकतर पर्व दिन में ही सेलिब्रेट होते हैं. इसे धूमधाम से मनाया जाता है. लोग एक-दूसरे को बधाई देने के साथ ही जमकर आतिशबाजी भी करते हैं. पटाखा विक्रेताओं ने बताया इन पर्वों को लेकर ही अलग-अलग कलर निकलने वाले पटाखों की डिमांड ज्यादा रहती है. इन पटाखों में आवाज के साथ हरा, नीला, पीता, लाल आदि रंगों का धुआं भी निकलता है. इन पटाखों की डिमांड होली पर भी खूब होती है. Also Read – पापा के बेहद करीब थीं वैशाली ठक्कर, शेयर करती थी एक खास बॉन्ड …

कानफोडू से लोगों ने की तौबा

पर्यावरण की सुरक्षा और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस बार शहरवासी भी तेज आवाज व धुएं वाले पटाखों से तौबा कर रहे हैं. इसके साथ ही वे अब फैंसी पटाखों की ओर रुख कर रहे हैं. इस बार खास होने वाला है नोटों की बारिश व मोतियों को बिखेरने वाला पटाखा. Also Read – ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाई, बिग बॉस में भी आई थी नजर, 30 की उम्र में लगाया मौत को गले …

ये भी होने वाले हैं खास

पटाखा थोक व्यापारियों ने बताया बाजार में दो हजार बग पटाखा लोगों की खास पसंद बनने वाला है. इसमें लगातार दो हजार आवाजें करेगी. वहीं, पांच सौ शॉट पटाखा आसमान में रंगीन रोशनी के साथ पांच सौ बार आवाज करेगा. पटाखा विक्रता रजत साहू कहते हैं कि अभी पटाखों की अस्थायी दुकानें लगना बाकी है. चिल्हर कारोबारी हमारे पास दो-तीन माह पहले ही आर्डर कर देते हैं, जिसमें अधिकतर की फ्रेंसी को लेकर डिमांड ज्यादा की है.