सर्दियों में बहुत अच्छी हरी सब्जियां बाजारों में नजर आने लगती है जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छी होती है. बथुआ भी सर्दियों में ही मिलता है. यह सब्जी मार्केट में आसानी से मिल जाता है और देश भर में लोग बथुआ भाजी की सब्जी खाते हैं. आप भी जरूर बथुआ को खाते होंगे, पर अधिकांश लोगों को बथुआ के औषधीय गुणों के बारे में ज्यादा जानकारी ही नहीं है. क्या आपको पता है कि बथुआ भाजी एक औषधी भी है, और बथुआ खाने के फायदे कई रोगों में मिलते हैं? इसमें विटामिनA, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम और कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आज हम आपको बथुआ साग के फायदे के बारें में जानकारी देंगे.
जोड़ो के दर्द में पहुंचाए आराम
जोड़ों में होने वाले दर्द के कारण लोगों को बहुत तकलीफ झेलनी पड़ती है. शरीर के जिस अंग में तकलीफ हो रही हो, उस अंग से काम लेना भारी पड़ जाता हूं. अगर आप जोड़ों के दर्द में बथुआ भाजी का सेवन करेंगे, तो इससे आपको बहुत आराम मिलेगा. बथुआ के पत्ते और तना का काढ़ा बनाकर जोड़ों पर लगाएं. इससे जोड़ों के दर्द ठीक होते हैं. Read More – Pathaan Box Office Collection : रिलीज से पहले ही Pathaan ने रचा इतिहास, 48 घंटों में पार कर लेगी इतने करोड़ का आंकड़ा …
इम्युनिटी बढ़ाता है
रोग प्रतिरक्षा शक्ति कमजोर हो जाने पर लोगों को कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए रोग प्रतिरक्षा शक्ति का मजबूत होना बहुत जरूरी है. जिन लोगों कि रोग प्रतिरक्षा शक्ति कमजोर हो, वे बथुआ भाजी के सब्जी में सेंधा नमक मिलाकर, छाछ के साथ सेवन करें. इससे रोग से लड़ने की शक्ति यानी इम्युनिटी मजबूत होती है.
बालों को दे पोषण
चूंकि बथुआ प्रोटीन, खनिज और अन्य विटामिनों से भरपूर होता है, यह आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है. इससे बालों का झड़ना कम होता है, जिससे आपके बाल मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनते हैं. तो अगर आप भी बालों के कमजोर होने से परेशान हैं टी बथुआ भाजी की भाजी जरूर खाएं.
पेट के कीड़ों से दिलाए निजात
पेट में कीड़े हो जाने पर बथुआ का उपयोग लाभ पहुंचाता है. बथुआ के रस में नमक मिलाकर पिएं. इससे पेट के कीड़े खत्म होते हैं. बथुआ के पत्ते में के रिडोल होता है, जिसका प्रयोग आंतों के कीड़े को खत्म करने के लिए भी किया जाता है. Read More – इन चीजों से तैयार करें Tasty Raita, बढ़ा देगा आपके खाने का स्वाद …
सेल्स की करें मरम्मत
बथुआ अमीनो एसिड से भरपूर होता है. हमारी कोशिकाओं का एक बड़ा हिस्सा अमीनो एसिड से बना है. ऐसे में यह कोशिकाओं के कामकाज, मरम्मत और गठन में प्रमुख भूमिका निभा सकता है.
दाँतो के दर्द को करे ठीक
अगर आपको दांत में दर्द हो रहा हो तो बथुआ भाजी के बीज का चूर्ण बनाकर दांतों पर रगड़ें. इससे दांत का दर्द तो ठीक होता ही है, साथ ही मसूड़ों की सूजन भी कम हो जाती है।बथुआ के पत्तों को उबालकर पीस लें. इसे सूजन वाले अंग पर लगाने से सूजन कम हो जाती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक