चेहरे का लुक परफैक्ट करने के लिए Makeup भी परफैक्ट होना बहुत जरूर है और जब आंखों के मेकअप की बात करें तो काजल के बिना आंख सुंदर और आकर्षक नहीं लगते. Kajal लगाते समय एक प्रॉब्लम अमूमन लोगो को Face करनी पड़ती है और वो है काजल का फैलना. Kajal लगाना भी एक कला हैं. अगर आपके साथ भी काजल फैलने की समस्या होती है तो हम आपको कुछ Tips बता रहे हैं, जिनसे Kajal लगाने के बाद फैलता नहीं है. Read More –  Oppo Reno9, Oppo Reno 9 Pro Launched : 16 GB RAM, 64MP कैमरा के साथ और भी दमदार फिचर्स…

आइये जानते हैं ये टिप्स

  1. Kajal लगाने से पहले बहुत जरूरी है कि आप अपना चेहरा टोनर से साफ कर लें. इससे त्वचा पर मौजूद तेल साफ हो जाएगा जिससे ये फैलने का डर कम हो जाएगा.
  2. आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर लगाएं. Oily स्किन पर ये जल्द फैल जाता है तो इसे फैलने से बचाने के लिये त्वचा को साफ रखें. आंखों के नीचे ब्रश या पाउडर स्पांज का प्रयोग करें.
  3. अगर आपकी आंखों के आसपास काफी ज्यादा मात्रा में ऑयल रहेगा तो आपके काजल का पूरा लुक बिगड़ सकता है. अगर आपकी पलके ऑयली हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर बाद उसे रूई से साफ करते रहें.
  4. हमेशा ऐसे काजल चुनें जो सम्ज-फ्री और वॉटरप्रूफ हो. वॉटरप्रूफ Kajal फैलता नहीं है और लंबे समय तक टिका रहता है. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …
  5. काजल को लगाते वक्त उसे आंखों के किनारे तक ना लगाएं इससे Kajal के फैलने का डर रहता है. काजल को फैलने से बचाने के लिये आंखों के किनारे की ओर उसकी बहुत ही पतली परत लगाएं और बीच में मोटी परत.
  6. अगर आपको मोटा और गहरा काजल लगाने का शौक है तो आप स्मज फ्री काजल ही लें. आंखों के आसपास की त्वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का काजल ही खरीदें. अगर आप खराब क्वालिटी का काजल लेती हैं तो आपको आंखों में जलन महसूस हो सकती है.
  7. काजल के साथ हमेशा आइलाइनर, आइशैडो या मस्कारा जरूर लगाएं. ये आपके काजल को फैलने से बचाते हैं. बस ध्यान रखें कि काजल और आइलाइनर एक दूसरे में मिले ना. आइशैडो के मामले में अपने Kajal के कलर के हिसाब से ब्राउन या ब्लैक आइशैडो लें और वॉटरलाइन के नीचे लगाएं. आइशैडो में मौजूद पाउडर काजल के क्रीमी टेक्सचर से चिपक कर इसे फैलने से रोकेगा.
  8. अपनी काजल पेंसिल को आइलाइनर में डुबो लें और फिर इसे अपने वॉटरलाइन पर लगाएं. इससे ना सिर्फ आपका काजल फैलने से बचेगा बल्कि इससे आपको डार्क लुक भी मिलेगा.