उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली तहसील के छिरारी गांव में नवजात सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल है। अच्छी बात यह रही कि पास में ही लगे रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के किसी जानवर ने नवजात को अपना शिकार नहीं बनाया।

जानकारी के अनुसार गांव में देर रात एक घर के सामने कपड़े में लिपटा हुआ नवजात पड़ा हुआ मिला। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर घर में सो रहे लोगों ने उसे दिखा तो कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात रो रहा था। इसकी जानकारी तुरंत उन्होंने रहली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और नवजात को स्वास्थ केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टर बसंत नेम ने नवजात बच्चे का परीक्षण किया और प्राथमिक इलाज शुरू किया।

PCC चीफ के सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग बयान पर BJP बोली- कांग्रेस के समय होता था, हमारे समय में नहीं, राहुल के जलेबी वाले बयान पर वीडी शर्मा ने कही यह बात

फिलहाल बच्चा स्वस्थ है। लावारिश स्थिति में नवजात मिलने की जानकारी गांव में फैलने के बाद आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई और वह बच्चों के परिजन को खोजने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, रात में गेट के सामने बिल्ली जैसे रोने की आवाज सुनाई दी थी, गेट खोल कर देखा तो नवजात कपड़े में लिपटा हुआ रो रहा था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गई।

गैर राजनीतिक परिवार वाले अब बनेंगे BJP के सदस्य, आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स कार्यक्रम लॉन्च, तय हुआ टारगेट

डॉ बसंत नेमा ने बताया, बच्चा सात दिन का है। पूर्ण स्वस्थ है लेकिनआईसीयू जैसी उचित व्यवस्था न होने से बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस पूरे मामले में रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने अज्ञात परिजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों की तलाश की जा रही है। बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। स्वस्थ होने के बाद उसे मातृत्व छाया में भेजा जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m