अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में आज मृतक के पुत्र और माता-पिता ने निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा। वहीं परिजनों का आरोप है कि घटना में और भी लोग शामिल है जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

VIDEO देख उड़ जाएंगे होश: स्कूल की तीसरी मंजिल से 7वीं कक्षा के छात्र ने लगाई छलांग, घटना CCTV कैमरे में कैद 

दरअसल, जहां लोग नए साल का जश्र माना रहे थे तभी उज्जैन में सनसनीखेज वारदात हो गई। महिला सविता कुमारिया ने पिस्टल से अपने पति और जेठ पर गोलियां चलाकर दोनों की हत्या कर दी। जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई और जेठ ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों की हत्या के बाद महिला ने पुलिस थाने जाकर समर्पण भी कर दिया। वहीं अब इंगोरिया थाना क्षेत्र के इंगोरिया गांव में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में मृतक के माता-पिता और मृतक धीरज कुमारिया के पुत्र ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान: प्रदेश कांग्रेस में जल्द होंगे बड़े बदलाव, सरकार पर बोला हमला, कहा- फ़रवरी से विपक्ष निभायेगा अपनी भूमिका

इसके साथ ही परिजनों नेआरोप लगाया कि पुलिस ने निष्पक्ष रूप से दोहरी हत्याकांड की जांच नहीं की। आरोपी महिला के मृतक जेठ पुत्र निलेश ने कहा कि हमारा कोई जमीन विवाद नहीं है। घर में लगे बोरिंग को लेकर जरूर विवाद हुआ था। मेरी चाची द्वारा मेरे पापा और चाचा को गोली मार दी गई। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। अब व बंदूक कहां से आई जिससे गोली मारी गई इसकी जांच पुलिस करें। बेटे का आरोप है कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष रूप से जांच नहीं की गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus