प्रतीक चौहान. रायपुर. दो अलग-अलग देशों में पढ़ाई करने के बाद अब पेट और लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ भाविक शाह देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने कहा कि अस्पताल में पूरे देश के जाने माने विशेषज्ञों का सलेक्शन वे कर रहे है, क्योंकि श्री नारायणा अस्पताल में मरीज की सेहत के साथ कभी किसी प्रकार का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाता है और न आगे कभी किया जाएगा.

डॉ भाविक ने अपना एमबीबीएस नासिक से, एमडी इंदौर से और सुपर स्पेशियालिटी कोर्स डीआरएनबी कोलकाता से किया है. इसके बाद वे एंडोसकोपिक अल्ट्रासाउंड की ट्रेनिंग लेने साउथ कोरिया गए, थर्ड स्पेस एंडोस्कोपी के लिए बेल्जियम और एमआरसीपी यूके गेस्ट्रो का कोर्स किया है. बता दें कि उक्त कोर्स करने के बाद ही यूके में कोई भी डॉक्टर वहां पेट और लीवर से जुड़ी बीमारियों के इलाज करने के लिए प्रैक्टिस कर सकता है. अब वे रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है.

किया छग का पहला केस

डॉ भाविक शाह बताते है कि एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड द्वारा किया हुआ क्वाइल एंड ग्लू इंजेक्शन का पहला केस उन्होंने छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों पहली बार किया. उन्होंने बताया कि एक मरीज जिन्हें बार-बार खून की उल्टियां होती थी. उन्हें एंडोस्कोपिक कर ग्लू से नस को बंद कर दिया जाता था. लेकिन कुछ दिनों बाद पुनः उस नस से खून का रिसाव होता था और मरीज को खून की उल्टियां होती थी. लेकिन इसके बाद डॉ भाविक ने एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड गाइडेड (क्वाइल और ग्लू) का प्रोसिजर किया. जिसके बाद अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है और इसके बाद अब तक मरीज को खून की उल्टियां नहीं हुई है. वे पेनलेस एंडोस्कोपिक प्रोसीजर में विशेषज्ञ हैं.