रायपुर. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स के सम्मान के लिए शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन सेज बहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री डॅा रमन सिंह ने शिरकत की.

इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया. गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह के दौरान 4 कैडेट और 1 एएनओ रीना वर्मा को सम्मानित किया गया. इस सम्मान के तहत एएनओ को 50 हजार और कैडेटों को 25-25 हजार रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, तो वहां मौजूद कैडेट्स ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कैडेट्स और अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं भी एनसीसी कैडेट था. जीवन में जो भी अनुशासन सीखा है, वह एनसीसी की वजह से ही है. उन्होंने कहा कि देश का जज्बा एक बार पैदा होता है तो वह हमेशा रहता है. मुझे खुशी हो रही है कि मैं भी स्कूल में कैडेट था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का का प्रशिक्षण संस्थान बनाया जा रहा है.

रमन सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेनिंग एकेडमी के लिए आरंग में 33 एकड़ जमीन सरकार की ओर से दी गई है. देश में 4 एकेडमी हैं. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का यह पहला ट्रेनिंग एकेडमी होगा. इस एकेडमी के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जहां एक ओर राजनांदगांव में नया यूनिट की योजना है तो वही दूसरी ओर साल 2018 तक कोरबा में एनसीसी का नया यूनिट स्थापित हो जायेगा.

गौरतलब है कि दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 116 कैडेट गये हुए थे. जिसमें से 28 कैडेट छत्तीसगढ़ और 88 मध्यप्रदेश के थे. जो कि दिल्ली में आयोजित चार कार्यक्रमों में राजपथ परेड, पीएम रैली, पीए और प्रेसिडेंट हाऊस में कल्चरल कार्यक्रम में शामिल हुए थे.