रायपुर. बच्चा बेचने वाली आरोपी डॉक्टर शानू मसीह की एमबीबीएस वाली डिग्री लल्लूराम.कॉम के हाथ लगी है. इस कथित एमबीबीएस डिग्री और मार्कशीट में ये लिखा है कि ये डिग्री लिगल है और इसे कोर्ट ने भी मान्य किया है.

इस डिग्री में काउंसिल ऑफ अल्टरनेटिव सिस्टम ऑफ मेडिसिन्स के साथ-साथ एमबीबीएस भी लिखा हुआ है. इस कथित मार्कशीट में 2001-02 में बिलासपुर छत्तीसगढ़ का भी जिक्र है. इसमें मिसेज शानू मसीह पति सुदेश मसीह जन्म 22-12-1972 लिखा हुआ है.

एमबीबीएस (अल्टरनेट मेडिसिन) के दूसरे वर्ष की पढ़ाई के इस मार्कशीट में कथित रुप से शानू मसीह को 400 में से 252 अंक मिले है. ये डिग्री और मार्कशीट सही है या फर्जी ऐसे किसी भी प्रकार की पुष्टि लल्लूराम.कॉम नहीं कर रहा है. ये पुलिस की जांच का विषय है कि डिग्री की क्या प्रमाणिकता है. लेकिन कुछ एक्सपर्ट डॉक्टरों से लल्लूराम.कॉम ने जब बात की तो उन्होंने इस डिग्री पर जरुर सवाल उठाए है. इस डिग्री और मार्कशीट में शानू मसीह का नामांकन नंबर एओ-1172 लिखा है. वहीं रजिस्ट्रेशन में रजिस्ट्रेशन कुछ और लिखा है. जो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लल्लूराम.काम के हाथ लगा है उसमें रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर भी है.

हालांकि ये हस्ताक्षर किसके है इस बात का उसमें कोई जिक्र नहीं है. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में 2004 में रजिस्ट्रेशन का जिक्र है और उसमें हाईकोर्ट (एमपी) इंडिया लिखा हुआ है. अब इसी बात से इस डिग्री और रजिस्ट्रेशन की प्रमाणिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जबकि मध्यप्रदेश से अलग हुए बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य में आने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट वर्ष 2000 में ही हो गया था.