अजय सूर्यवंशी, जशपुर। पत्थलगांव, कांसाबेल और फरसाबहार मे लम्बे समय से खनिज अधिकारी का पद रिक्त होने से यहां रेत और मुरूम का धड़ल्ले से अवैध उत्खनन हो रहा है. राजस्व अमला यदा-कदा जांच अभियान चलाता है, जिसकी पहले से ही माफिया को भनक लग जाती है.

अधिकारियों के नहीं रहने की वजह से कमजोर मॉनिटरिंग का खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ रहा है. मांड नदी से रेत के साथ वन और राजस्व क्षेत्र से मुरूम का बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन होने से शासन को लाखों रुपये की आय से वंचित रहना पड़ रहा है.

किलकिला, ठाकुरपोंड़ी और कांसाबेल क्षेत्र में बेलगाम रेत खुदाई की वजह से पानी का बहाव बदलने लगा है, वहीं वन तथा राजस्व भूमि पर मुरूम का अवैध उत्खनन से हरियाली का नुकसान हो रहा है.

पत्थलगांव तहसीलदार रामराज सिंह का कहना है कि रेत और मुरूम का अवैध उत्खनन की शिकायत पर तत्काल जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ इस कार्य में लिप्त वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :