रायपुर. रायपुर से इंदौर जा रही इंडिगो की फ्लाइट के उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ जाने के चलते उसे दुबारा एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा. इस फ्लाइट में कई वीआईपी भी यात्रा कर रहे थे. अचानक आई इस खराबी के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों को विमान कंपनी की तरफ से कोई ठोस आश्वासन न मिलने के चलते यात्रियों ने हंगामा भी किया.

आज शाम को इंडियों का पैसेंजर विमान यात्रियों को लेकर उड़ान भर ही चुका था कि उसे तकनीकी खराबी के कारण फिर से रायपुर एअरपोर्ट पर उतारना पड़ा. ये विमान रायपुर से इंदौर जा रहा था. विमान में कई वीआईपी भी यात्रा कर रहे हैं. जिनमें से पूर्व मंत्री व रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा भी शामिल थे. अचानक उड़ान भरते ही आई इस तकनीकी खराबी के चलते अगर विमान को तुरंत एअरपोर्ट पर नहीं उतारा गया होता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

फिलहाल एअरलाइंस कंपनी के इंजीनियर संबंधित प्लेन की खराबी को दूर करने में जुटे हैं. एअरलाइन कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक किसी खास तकनीकी खामी का पता नहीं चल पाया है लेकिन विमान की जांच की जा रही है. विमान में आई इस खामी के चलते इसे पिछले डेढ़ घंटे से भी अधिक समय से एअरपोर्ट पर खड़ा रखा गया है. जिसके चलते लोगों को गंतव्य पर पहुंचने में देरी हो रही है. नाराज यात्री इस बारे में कंपनी के अधिकारियों से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनको संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते यात्रियों को काफी हंगामा किया.