हेमंत शर्मा, रायपुर.  ट्रक एसोसिएशन की देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का सीधा असर अब व्यापार पर पड़ने लगा है. ट्रक एसोसिएशन के मुताबिक इस हड़ताल की वजह से पूरे प्रदेश में अभी तक 1500 करोड़ का नुकसान हुआ है. ऑल इंडिया  मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सुखदेव सिंह ने कहा कि अभी तक छत्तीसगढ़ में जरूरी सामान मसलन सब्जी, फल, दूध डीजल, पेट्रोल, एलपीजी की सप्लाई नहीं रोकी गई है. लेकिन सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए अब इसे भी रोकने का फैसला लिया जा रहा है. इससे आने वाले दिनों में फल और सब्जी की कीमत और बढ़ सकती है.

क्योंकि बाहर से सब्जी और फल की गाड़ियां आना पहले ही बंद हो चुकी हैं. इधर सब्जी बाजारों में जाकर आज एसोसिएशन के लोगों ने आह्वान किया. मांग पूरी नहीं होने तक ये हड़ताल जारी रहेगी. गौरतलब है कि 20 जुलाई से देशभर के 93 लाख ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं.छत्तीसगढ़ में 20 हजार ट्रक खड़े हो गए हैं.

इसलिए हड़ताल पर ट्रक एसोसिएशन

ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट की मांग है कि, डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है उस पर रोक लगे और इसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए. साथ ही भारत टोल मुक्त हो, ई-वे बिल के नियमों में जरूरी संसोधन की मांग है . ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट ने सरकार को एक महीने पहले अल्टीमेटम दिया था.लेकिन इस एक महीने के दौरान भी सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की जिसके बाद दिल्ली के हुई बैठक में उन्होंने अनिश्चतकालीन चक्कजाम करने का फैसला लिया था.