रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए सुबह से मतदान जारी है. मतदाता सब कुछ छोड़कर मतदान करने पहुंच रहे है. इतना ही नहीं विदेशों से भी लोग वोट करने पहुंचे है. कवर्धा के रहने वाले दुर्गेश ठाकुर पिछले 10 सालों से दुबई में रहते है. इस बार जब देश लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मना रहा है, तो इस उत्सव में शरीक होने वो खुद अपनी जमीन पर पहुंचे और मतदान किया. दुर्गेश अपने लोकतांत्रिक अधिकार को बखूबी समझते हैं और उनकी यही समझ उन्हें वोट के लिए प्रेरित कर रहा है.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में दुर्गेश ने बताया कि इस बार का चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, बल्कि देश को मजबूत बनाने का चुनाव है. ये बहुत बड़ा कारण है कि मैं यहां आया हूँ. मुझे लगा की हमारे देश की तरक्की के लिए मेरा वोट जरूरी है. वो बहुत अच्छी अनुभूति थी जब मैंने वोट डाला. हमने वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है उम्मीद है कि चुनकर आने वाले सांसद अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.

दुर्गेश ठाकुर

आगे दुर्गेश कहते हैं कि इस बार सिर्फ दुबई नहीं बल्कि यूएस, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों से भी लोग वोट डालने भारत पहुंच रहे हैं. लीडरशिप की कमी थी देश में लेकिन अब हालात बदल रहे है. सबसे बड़ा बदलाव सोच है. सोच से ही सब कुछ है. लोगों की सोच देश में बदल रही है. ये बदलाव बेहद जरूरी है. सभी को अपनी जिम्मेदारी पता है. लोग यह जानते है कि बेहतर लीडर चाहिए तो वोट बेहद जरूरी है.