विक्रम शाह ठाकुर, कुम्हारी. सूबे में आचार सहिंता प्रभावी होने के कारण विभागीय अधिकारियों के द्वारा सघन जांच पड़ताल की जा रही है. इसी दौरान शनिवार को कुम्हारी टोल प्लाजा से एक कार से 239 किलो चांदी से बने गहने को पकड़ा गया. पकड़े गए गहनों को लेकर थाना प्रभारी केकिन योगिता खापर्डे ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास पकड़े गए गहनों को लेकर समस्त दस्तावेज नहीं होने के कारण जांच में ले लिया गया है.

राजधानी के नाहटा मार्केट में स्थित जीयस ज्वेलर्स का मालिक अभय कोठारी अपने दो अन्य साथियों के साथ रायपुर से राजनांदगांव जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया व्यापारी सामाग्री के रिकार्ड़ दिखाते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. वहीं थाना प्रभारी जब्त किये गये गहनों को आईटी सेल में देकर जांच में सौंप दिया है. हलांकि जांच के बाद मामले की सच्चाई का खुलासा किया जाएगा.