कृष्णा रंजन,नगरी.  शासकीय स्कूल में शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. मामला नगरी के वनांचल क्षेत्र से लगे शासकीय प्राथमिक स्कूल बेलरबाहरा का है. जहां दो शिक्षक पदस्थ थे. जिनमें से एक शिक्षक का दूसरे जगह स्थानांतरण से स्कूल में केवल एक शिक्षक पदस्थ है. स्कूल में कक्षा नहीं लगने के कारण स्कूली बच्चे स्कूल से घर आने के लिए मजबूर हो रहे है. स्कूल में पढ़ाई, शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीण जब बीईओ के पास गए, तो बीईओ ने दो टूक में कहा कि जब स्कूल में शिक्षक नहीं है तो ताला जड़ दो. खिन्न बीईओ का जबाब सुनकर पालक सन्न रह गये.

80 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक

मामला नगरी विकास खण्ड के वन्याचल ग्राम प्राथमिक शाला बेलरबाहरा का है. प्राथमिक शाला में  कुल 80 बच्चे अध्ययनरत है. 80 बच्चों को मात्र दो शिक्षक पढ़ा रहे थे. जिनमें से एक शिक्षक हरिशंकर साहू का मगरलोड ब्लाक में स्थानांतरण कर दिया गया. जिससे बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई है. बच्चे का भविष्य अंधकार में जा रहे ग्रामीणों पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गांव के प्रधान नें जब इस संबंध में विकासखंड़ अधिकारी आरती दास से बात किये तो, उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. आप लोग जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर जानकारी ले लीजिये.