पंकज भदौरिया, दन्तेवाड़ा। जवानों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ मे एक बार फिर माओवादी भागते नजर आये । इस बार जवानों की जवाबी कार्यवाही को देखते हुए माओवादियों को अपने कदम पीछे खीचना पडा और वे जंगल की आड लेते हुए भागने मे कामयाब रहे । मावोवादियो के भागने के बाद जब पुलिस ने आस पास के क्षेत्र मे सर्चिंग की तो उन्हे काफी मात्रा मे विस्फोट और रोजमर्रा की चीजे मिली । जिसका इस्तेमाल माओवादी हमलो के लिए करते थे।

पुलिस को कटेकल्याण ब्लाक के जियाकोरता और कोरमागोंदी इलाके में मावोवादियो होने की सूचना सूत्रो के हवाले से मिली थी जिसके बाद जंगलो में सर्चिग पर जवानो को रवाना किया गया। इस सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी की मुठभेड़ कटेकल्याण ब्लाक के जियाकोरता और कोरमागोंदी इलाके में मावोवादियो से हुई। यह मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली । जिसके बाद माओवादी जंगल की आड लेकर भागते नजर आये ।बाद में सर्चिंग के दौरान नक्सली कैम्प से पुलिस ने तीर,बम,आईईडी, टेंट, दवाईया, रेडियो, पिठ्ठू, तथा अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की। इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए दन्तेवाड़ा और सुकमा जिले से डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ की सँयुक्त कार्यवाही की गयी थी। जब्त सामानों में नक्सलियों के गोपनीय पत्र भी पुलिस ने बरामद किए है। अब पुलिस द्वारा उन पत्रो की जांच की जा रही है जो गोंडी भाषा मे भी लिखे हुए है।