हेमंत शर्मा, इंदौर। मेट्रो के कारण किसी का घर नहीं तोड़ा जाएगा। कांग्रेस की अफवाह पर ध्यान ना दें। जिनकी शादी नही हुई उन्हें लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा। साथ ही लाडली बहना योजना से छूटी हुई महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा। पैसे की व्यवस्था कर रहा हूं 1250 रुपए  से बढ़ाकर तीन हजार तक योजना में मिलने लगेगा। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के विधानसभा 5 में अपने संबोधन के दौरान जनता से कही। मुख्यमंत्री आज अपने प्रचार के दौरान इंदौर विधानसभा 5 से प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया के समर्थन में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर कहा कि जितनी भी मेरी बहनें है वो देवी का स्वरुप है। दुर्गासप्तशती में यह कहा भी गया है कि जगत में जितनी स्त्रियां है वो देवी का ही स्वरुप है। 

चुनाव आते ही दो चुनावी चिड़िया MP में सक्रिय हो जाती हैं, जनसभा के दौरान राजनाथ सिंह ने इन दो दलों पर कसा तंज

बेटियों का सम्मान करने को कांग्रेस नौटंकी कहती है 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित आमसभा के दौरान कहा कि मैं सभी महिलाओं को देवी मानता हूं उनका सम्मान करता हूं। सभी बेटियों के पैर भी धोता हूं और पूजा भी करता हूं।  कांग्रेस इसे नाटक-नौटंकी कहती है। बेटियों का सम्मान करना नौटंकी है क्या? कमलनाथ का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारी सनातन संस्कृति है जिसका आप मजाक उड़ा रहे हो। उन्होंने कहा कि आज मैं बताता हूं कि मैंने लाडली बहना योजना क्यों शुरू की। मैं परिवार चलाता हूं सरकार नहीं और आप सब मेरा परिवार हो। में अपनी बहनों का सगा भैया हूं और सभी बेटे-बेटियां मुझे मामा कहकर पुकारते हैं। उन्हें पता ही नहीं कि मुख्यमंत्री क्या होता है। उनको बस ये पता है कि ये हमारा मामा है। कांग्रेस ने एक ढेला आपके खाते में नहीं डाला। मुझे आपकी जिंदगी बदलनी है इसलिए लाडली बहना योजना लेकर आया हूं। 

‘कांग्रेस के नेता फिल्मी, कांग्रेसियों के डायलॉग फिल्मी और घोषणाएं भी फिल्मी…’ एमपी में PM मोदी की हुंकार, कहा- कांग्रेस के दो नेताओं में चल रहा कपड़ा फाड़ Compitition

 हर परिवार को एक रोजगार 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आगे प्रत्येक परिवार एक रोजगार देना है। वह रोजगार किसी भी माध्यम से हो सकता है। चाहे सरकारी नौकरी हो, स्व सहायता समूह के माध्यम से हो, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से हर परिवार को एक रोजगार मिलेगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus