अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम छुईबरा में मकान निर्माण के दौरान मिट्टी दीवार ढहने से 60 वर्षीय व्रद्ध और एक अन्य उसकी चपेट में आ गए। घटना में दोनों गभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को डायल-100 की मदद से ब्यौहारी अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं एक अन्य मजदूर का इलाज जारी है।

इसे भी पढेः BREAKING: आबकारी एसआई सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित 

घटना की जानकारी पपौन्ध थाना क्षेत्र के डायल हंड्रेड को दी गई थी। जनकरी लगते ही मौके पर पहुंच डायल 100 में तैनात कर्मियों ने समय रहते घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां समय से उन्हें इलाज मिल सका, जिसमें एक की जान बचा ली गई। वहीं एक की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेः पुलिस अधिकारियों में तू-तू-मैं-मैं: दूसरों का झगड़ा सुलझाने वाली पुलिस आपस में भिड़ी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
जिला शहडोल के थाना पपौंध क्षेत्र अंतर्गत छुईबरा गाँव मे मकान बनाने के दौरान मिट्टी की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद 60 वर्षीय सम्पत विश्व कर्मा औरचन्द्र भान कोल उसकी चपेट में आ गया। लोगों ने मदद के लिए डायल 100 में कॉल कर मदद मांगी। सूचना पर तत्काल थाना पपौंध क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफआरवी में तैनात पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को पहले निपानिया  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लेकर पहुंचे। प्राथमिक इलाज के बाद ब्यौहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान 60 वर्षीय सम्पत विश्वकर्मा की मौत हो गई। वहीं चन्द्र भान कोल जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

इसे भी पढ़ेः महाशिवरात्रि के दिन ‘महापाप’: दलित युवती को मंदिर में पूजा करने से रोका, पुजारी सहित दो महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज, मंदिर में जाने से रोकने का वीडियो हुआ था वायरल 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus