Earthquake in Turkey: तुर्किये और सीरिया में 14 दिन बाद एक बार फिर आए भूकंप से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 294 लोग घायल हुए हैं. सोमवार रात 8.04 बजे रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 रही. इसकी गहराई 2 किलोमीटर तक रही. इसके बाद आए आफ्टर शॉक्स की तीव्रता 3.4 से 5.8 रही. तुर्किये और सीरिया में भूकंप से अब तक 47 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है.

तुर्किये-सीरिया बॉर्डर वाले इलाके में 68 घंटे में 11 भूकंप आए हैं. सूत्रों के मुताबिक तीन जगहों पर खोज और बचाव की कोशिश की जा रही है. सोमवार को आए भूकंप के झटके लेबनान, इजराइल और साइप्रस में भी महसूस किए गए. आगे और आफ्टर शॉक्स झेलने पड़ सकते हैं.

6 फरवरी को आए 3 बड़े भूकंप से तुर्किये और सीरिया में मरने वालों की संख्या 47 हजार से ज्यादा हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दोनों देशों में 2 करोड़ 60 लाख लोगों को मदद की जरूरत है. पिछले 75 साल में पहली बार WHO इतने बड़े लेवल पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहा है.

तुर्किये सरकार ने कहारनमारस और हताय को छोड़कर सभी राज्यों में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया है. भारत से ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत तुर्किये गई NDRF टीम भी वापस लौट आई है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में मदद करने के लिए हमेशा हाजिर होता है. सरकार ने भारी मात्रा में राहत सामग्री सीरिया और तुर्किये में पहुंचाई है.