लखनऊ. बाहुबली से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के मुख्तार अंसारी के बहनोई आतिफ रजा को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी के बेटे को भी जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था.

ईडी के निशान आ चुके हैं मुख्तार के भाई, बेटे और बहनोई प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई पर मुख्तार अंसारी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. उसके बाद ईडी ने मुख्तार के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को 9 मई 2022 को, मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और विधायक भतीजे शोएब अंसारी को 10 मई को और बड़े बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से 20 मई को पूछताछ की थी.

इसे भी पढ़ें – मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर ED का शिकंजा, 9 घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया

ईडी ने करीब छह माह बाद यानि 4 नवंबर को लंबी पूछताछ के बाद मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था. अब्बास अंसारी को अदालत ने 7 दिन के लिए ईडी को कस्टडी दे रखा है. ईडी ने 14 दिन की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने अब्बास को सिर्फ 7 दिन के लिए ईडी की कस्टडी में रखने का आदेश दिया है.