निशा मसीह, रायगढ़। जिले के 142 में से 125 निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में 30 नवंबर तक अपने स्कूल की मान्यता को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि अगर समय सीमा के अंदर स्कूल संचालकों ने स्कूल की मान्यता नहीं बढ़ाई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा विभाग ने कहा है कि मान्यता आगे नहीं बढ़ाने वाले स्कूल संचालकों को 1 लाख रुपए जुर्माना देना पड़ेगा, साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी कार्रवाई की जाएगी. 1 लाख रुपए जुर्माना देने के बाद हर दिन 10 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना पड़ेगा.
बता दें कि रायगढ़ जिले के 142 प्राइवेट स्कूल संचालकों को मार्च 2017 तक अपनी मान्यता आगे बढ़ानी थी, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी स्कूल संचालकों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई. इसके बाद शिक्षा विभाग ने फाइलों की जांच के बाद 125 निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया.
इस बारे में जिले के शिक्षा अधिकारी आर पी आदित्य ने बताया कि स्कूल संचालक को नोटिस जारी करके जल्द से जल्द अपनी मान्यताएं संबंधी प्रक्रिया को पूरी करवाने के लिए कहा गया है. उनका कहना है कि पहले 142 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया था, इनमें से कई स्कूल संचालकों ने प्रक्रिया पूरी करवा ली. अब बचे हुए 125 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक इन स्कूल संचालकों ने विभाग में कोई संपर्क नहीं किया है.