रायपुर. शिक्षाकर्मियों ने ऐलान किया है कि जब तक उन्हे वेतन नहीं दिया जाता है. तब तक वे बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा नहीं लगाएंगे. शिक्षाकर्मियों ने कहा है कि ”वेतन नही तो अंगूठा नहीं”. इन शिक्षाकर्मियों ने प्रदेश भर में बायोमेट्रिक मशीन का बहिष्कार करने की बात कही है.

पाटन विकासखंड के शिक्षाकर्मियों के दो से तीन माह एवं पूरे प्रदेश में तीन से चार माह का वेतन लंबित है. इस मामले को लेकर आज एक महत्वपूर्ण ​बैठक रखी गई थी. इस बैठक का नेतृत्व शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि हर माह 5 तारीख तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो बायोमेट्रिक मशीनों का बहिष्कार किया जाएगा. उस पर अंगूठा नहीं लगाया जायेगा.

बैठक के बाद शिक्षाकर्मियों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीआर जगद्दले और सीईओ से मुलाकात की. शिक्षाकर्मियों ने वेतन न मिलने की समस्या से इन अधिकारियों को अवगत कराया और उन्हें वेतन की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौपा. शिक्षाकर्मियों ने इन अधिकारियों को सांकेतिक रूप से बायोमेट्रिक मशीन भी सौपी है.

शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा है कि शासन शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाने के पहले शिक्षकों को समय पर वेतन देने की व्यवस्था करें, मशीनों पर करोड़ो रूपये खर्च करने की बजाय शिक्षकों को सही समय पर वेतन दे. ऐसा करने से ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो जायेगा.