कर्ण मिश्रा, भोपाल।। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए एनआरएचएम( NRHM ) के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ जैन काली कमाई का कुबेर निकला। आरोपी के घर लोकायुक्त की कार्रवाई में भ्रष्टाचार के जरिये करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हुआ है।

लोकायुक्त के छापे में आरोपी ईई के घर के लॉकर से 300 ग्राम सोने के गहने, 700 ग्राम वजनी सोने की ईंट मिली है। इसके साथ ही नेहरू नगर स्थित SBI की शाखा के लॉकर में 700 ग्राम वजनी सोने के गहने लोकायुक्त की टीम ने बरामद किए। बरामद सोने का कुल वजन 1 किलो 700 ग्राम है।

इसके साथ ही आरोपी के ठिकानों से 5 करोड़ से ज्यादा की प्रापर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गए हैं। छापे में भोपाल में दो मकान, सीहोर औऱ बिलकिसगंज में प्रॉपर्टी के साथ ही कई बेनामी जमीन सम्बधी दस्तावेज भी मिले हैं। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई अभी भी जारी है।

ये है मामला

आपको बता दें NRHM में पदस्थ प्रभारी ईई ऋषभ जैन को लोकायुक्त की टीम ने हबीबगंज स्टेशन में 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी ईई सिवनी में जिला अस्पताल के उन्नयन और मरम्मत के कार्य का 40 लाख रुपये का बिल था। लेकिन आरोपी ईई को रिश्वत नहीं देने की वजह से जबलपुर के आधारताल के रहने वाले ठेकेदार चंद्रभान विश्वकर्मा का साल भर से 5 लाख रुपये का बिल रोक कर रखा था। रिश्वत की डिमांड से परेशान ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। मामले में लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को 2 लाख रुपये कैश और 1 लाख का चेक लेते आरोपी ईई ऋषभ जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें ः शराब ठेकेदार को गोली मारने वाला गैंगस्टर सतीश भाऊ ने साथी के साथ किया आत्मसमर्पण