Eid Special Outfit Tips : ईद के मौके पर महिलाएं एक परफेक्ट आउटफिट पहनना चाहती हैं ताकि वो इस मौके पर खूबसूरत नजर आए. बाजार में कई तरह के आउटफिट हैं जिन्हें आप किसी खास पर्व के मौके पर वियर कर सकती हैं.

इस वर्ष 11 अप्रैल को ईद पर्व मनाया जाएगा. ईद पर सभी मुस्लिम महिलायें बेहद सुंदर पोशाकों में तैयार होती हैं. इस साल ईद पर सबसे अलग दिखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स.

लखनवी चिकन का सूट (Eid Special Outfit Tips)

लखनऊ शहर का चिकनकारी का काम देशभर में मशहूर हो रहा है. आप ईद पर चिकन का सूट या कुर्ती चुन सकती हैं.हरे रंग के टोन वाली पोशाक इस खास त्योहार पर पहनने के लिए बढ़िया रहेगी. आप हरा लखनवी शरारा सेट भी पहन सकती हैं, जो अपनी सुंदर डिजाइन के साथ आपको एक शाही लुक देगा. हल्के जॉर्जेट या कॉटन से बने ये कपड़े आराम सुनिश्चित करते हैं, जिन्हें आप बेफिक्र हो कर पहन सकेंगी.

पाकिस्तानी सूट (Eid Special Outfit Tips)

इन दिनों भारत की महिलायें पाकिस्तान के मशहूर सूट बेहद पसंद कर रही हैं. इन पोशाकों की लोकप्रियता पाकिस्तानी ड्रामा देखने से बढ़ी है.आप इस साल की ईद पर पाकिस्तानी सूट पहन कर सबसे सुंदर नजर आएंगी. पाकिस्तानी सूट में आम तौर पर अधिक कढ़ाई और बारीक काम होता है. इनका कुर्ता हल्का ढ़ीला और सलवार चौड़े पैरों वाली होती हैं. ये सूट वेलवेट, सिल्क आदि जैसे शानदार कपड़ों से बनाए जाते हैं.

ऑर्गेंजा सूट

ईद का त्योहार गर्मी में पड़ रहा है. ऐसे में स्टाइल के साथ-साथ आराम भी सुनिश्चित करना जरूरी हो जाता है. महिलायें इस ईद पर ऑर्गेंजा जैसे हल्के कपड़ों वाले सूट पहनें.ऑर्गेंजा सूट बेहद सुंदर दिखते हैं और इन दिनों काफी चलन में भी हैं. आप ऑर्गेंजा का प्रिंटेड कपड़ा लेकर उससे अनारकली या A-लाइन कुर्ता सिलवा सकती हैं.इसपर एक आरामदायक पैंट बनवाएं और उसी प्रिंट का दुपट्टा ओढ़ें. इस सूट के लिए हल्के रंगों का चुनाव करें.

नायरा सूट

इस साल हर खास मौके पर सभी महिलाओं की जुबान पर नायरा सूट का नाम आता है. यह सूट आरामदायक होने के साथ-साथ बेहद सुंदर और आकर्षक होता है.नायरा सूट में कुर्ता सीने के पास से फिट और नीचे से बेहद ढ़ीला होता है. इस सूट में ज्यादातर महिलायें गोल या V आकार का गला बनवाना पसंद करती हैं.आप इस पर सुंदर जयपुरी जूतियां पहन कर लुक में चार-चांद लगा सकती हैं.