शिवसेना के बागी विधायकों के गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. असम में प्रसिद्ध कामख्या मंदिर में चार अन्य विधायकों के साथ दर्शन किया. इस बीच मंदिर प्रशासन समिति ने शिंदे और अन्य विधायकों का स्वागत किया. दर्शन के बाद शिंदे ने कहा कि “हम कल मुंबई लौटेंगे. हमने महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कामख्या मंदिर में प्रार्थना की”.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के राज्यपाल ने बुलाया है. हम महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे और सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.” बुधवार को जारी एक वीडियो में देखा गया कि मंदिर से लौटने के बाद शिंदे गुट ने होटल में बैठक की. इस बैठक में सभी बागी विधायक मौजूद थे.

हम जीत रहे फ्लोर टेस्ट – गुलाबराव

रिपोर्ट के अनुसार, गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू में डेरा डाले हुए शिवसेना के बागी विधायकों को एक सप्ताह हो गया है. पहले यह रिपोर्ट आई थी कि होटल की बुकिंग 30 जून तक की है. सूत्रों के अनुसार, बागी विधायक गुलाबराव पाटिल ने यह दावा किया है कि राज्य के लोग उनके साथ हैं और वे कल फ्लोर टेस्ट जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि उनकी ही सरकार बनेगी और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ उद्वव सरकार सुप्रीम कोर्ट में, शाम 5 बजे होगा फैसला…