विजय साहू, सरायपाली। महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र के आंवलाचक्का गांव में सात दिनों से लापता युवक की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. युवक की हत्या करने सगे भाई और भतीजे ने ही जमीन विवाद के चलते पड़ोसी को 81 हजार रुपए की सुपारी दी थी. युवक की हत्या करने वाला उसी का दोस्त निकला. हत्या के बाद शव को पैरा में छुपा दिया गया था. जब पुलिस ने पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तब इस पूरे मामला का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोबाइल, फिरौती पत्र और कुल्हाडी जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक आंवलाचक्का गांव की रहने वाली पत्नी शोभा यादव ने 6 जनवरी को पुलिस को सूचना दी थी, कि उसके पति ठण्डा राम यादव (उम्र 35) 4 जनवरी को रात लापता है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. इसी दौरान 7 जनवरी को ठण्डाराम के घर के बाहर एक पत्र मिला. जिसमें 7 लाख रूपए की फिरौती मांगते हुए अर्जुनी में छोड़ने की बात लिखी थी और पैसा नहीं देने पर ठण्डा राम को जान से मारने की धमकी दी. जिसकी जानकारी ठण्डाराम की पत्नी ने पुलिस को दी. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही थी.

जांच के दौरान लापता ठण्डाराम के मोबाइल की डिटेल खंगाले गए तो, आखिरी बार कॉल उसके पड़ोसी बसंत चौहान का निकला. 10 जनवरी को ठण्डाराम के घर से दूसरा पत्र पुलिस को बरामद होता है. जिसमें लिखा था कि वह एक लड़की से प्यार करता है और वह लड़की गर्भ से है. जिसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता है इसलिए वह बाइक लेकर गया है. बाइक के कागजात में त्रुटि होने के कारण बाइक को जला दिया और मोबाइल को 6 हजार में बेच देने की बात लिखी गई थी. आप लोगों को पुलिस के पास जाने की आवश्यकता नहीं है. मैं डिलेवरी के बाद आ जाउंगा.

पुलिस को पड़ोसी पर शक हुआ और पुलिस ने बसंत को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो बंसत चैहान ने सब कुछ कबूल लिया. बसंत ने बताया कि ठण्डाराम के सगे भाई बाबूलाल यादव और भतीजा विजय यादव ने तीन एकड़ जमीन के लिए मुझे 81 हजार में जान से मारने की फिरौती दी थी. बसंत और ठण्डाराम यादव छोटी-मोटी चोरी करते थे. लिहाजा बसंत ने ठण्डाराम को पैसे बटवारे के लिए बुलाया और अपने साथ साला शीतल चौहान को भी लिया था. उसके बाद दोनों ने कुल्हाडी से मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को पैरा में छुपा दिया. उसके बाद मृतक के कपड़े और बाइक में आग लगा दी.

पुलिस ने हत्या मामले में सगे भाई बाबूलाल यादव, भतीजा विजय यादव, बंसत चौहान और शीतल चौहान को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाडी को जब्त कर धारा 302 ,120 बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.