चंकी वाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में वीडियो कॉल के माध्यम से सेक्सटॉर्शन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब एक बुजुर्ग ने क्राइम ब्रांच में सेक्सटॉर्शन की शिकायत दर्ज कराई है। क्राइम ब्रांच की साइबर की टीम नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

इंदौर में रहने वाले एक बुजुर्ग को पिछले दिनों एक वीडियो कॉल आया था। जब बुजुर्ग ने कॉल उठाया तो सामने एक युवती थी। बुजुर्ग से बातचीत करते ही युवती ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इसके बाद बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाए तब तक स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से बुजुर्ग का वीडियो बना लिया गया था। इस आधार पर बुजुर्ग से सेक्सटॉर्शन के नाम पर ब्लैकमेल किया जाने लगा।

युवती की आत्महत्या मामले में फंसे भाजपा नेता: युवक कांग्रेस ने थाने में किया प्रदर्शन, केस दर्ज करने की मांग

बुजुर्ग ने 30 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए

बुजुर्ग ने बदनामी के दर से परिवार को भी यह बात नहीं बताई। बुजुर्ग को लगातार ब्लैकमेल किया जाने लगा। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि पहले तो बुजुर्ग को ब्लैकमेलिंग के लिए कॉल आया। वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी गई। बुजुर्ग ने 30,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उसके बाद अननोन नंबर से युवक का फोन आया।

चेन स्नेचर चढ़ा पुलिस के हत्थेः सोने की चेन बरामद, लूट के बाद बदमाश हो गए थे फरार

डीएसपी बनकर भी किया ब्लैकमेल

युवक ने कहा कि वह डीएसपी बोल रहा है। आपकी रेप की शिकायत आई है। यदि आप बचाना चाहते हैं तो और रुपए भेजिए। इस कारण से बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब होने लगा। जब परिवार को पता चला तो बुजुर्ग से बातचीत की गई। बुजुर्ग ने पूरी बात बताई और उसके बाद क्राइम ब्रांच साइबर में पहुंचकर पूरे मामले में शिकायत की गई है। अब पुलिस ने जो नंबरों से फोन आए थे और जिस वीडियो कॉल आया था उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि सेक्सटॉर्शन का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई दफा इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जिसके कारण कई जान भी जा चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H