कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस जीत की हैट्रिक लगा ली है. रुझानों में टीएमसी 202 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस जीत की खुशी में कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन को भूल गए हैं. भारी संख्या में जमा होकर जश्न मना रहे हैं. वहीं मतगणना के बीच चुनाव आयोग ने सख्त फैसला लिया है. सड़कों पर जश्न मनाते वाले लोगों के खिलाफ आयोग ने एफआईआर करने का निर्देश दिया है. दरअसल, चुनाव आयोग ने विजय जुलूस और किसी भी तरह के जश्न को ना मनाने के निर्देश दिए थे.

 सड़कों पर जश्न मनाते दिखे समर्थक

रुझानों में टीएमसी पार्टी की बढ़त को देखते हुए पार्टी के कई समर्थक सड़कों पर उतर गए. हालांकि चुनाव आयोग ने सख्त टिप्पणी करते हुए आदेश दिया था कि कोई भी राजनीतिक दल जीत का जश्न नहीं मनाएगा. लेकिन पश्चिम बंगाल से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें समर्थक जश्न मनाते दिख रहे हैं.

बता दें कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ.

इसे पढ़े- Bengal election result 2021 : ममता बनर्जी को विपक्षी नेताओं ने दी बधाई, अखिलेश ने कहा- जनता ने ‘दीदी ओ दीदी’ का दिया मुंहतोड़ जवाब

इसे पढ़े- कोरोना संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी : वोट की शक्ल में सैम्पल गया था, जांच में रिपोर्ट पाॅजिटिव आई

Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें