लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बिजली का नया कनेक्शन लेना और महंगा हो सकता है. विद्युत नियामक आयोग नए कनेक्शन की दरें तय करने को लेकर कल यानी बुधवार को एक बैठक करेगा.

प्रदेश में नई बिजली कनेक्शन की दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर 25 जनवरी को होने वाली नियामक आयोग की बैठक पर मुहर लग सकती है, जिसमें विद्युत कनेक्शन के लिए उपकरणों व अन्य खर्चों की दरें तय करते हुए नई कास्ट डाटा बुक को अंतिम रूप दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने नई कास्ट डाटा बुक का जो प्रस्ताव दिया है और वो लागू हुई तो नया कनेक्शन लेने की दरें 15 से 20 फीसदी तक बढ़ जाएंगी.

इसे भी पढ़ें – UP में विद्युत उपभोक्ताओं को मिल सकता है एक और झटका, बिजली कनेक्शन लेना भी महंगा होगा

दरें ना बढ़े इसके लिए उपभोक्ता परिषद अपनी दलील पेश करेगा. उपभोक्ता परिषद ने काश डाटा बुक में नई दरें तय करने के लिए नियामक आयोग की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यु पैनल सब कमेटी की बैठक बुधवार को होगी. दरें ना बढ़े इसके लिए परिषद की तरफ से उपभोक्ता हित में विधिक तथ्य रखे जाएंगे. हालांकि परिषद का कहना है कि प्रदेश में आबादी के हिसाब से नए कनेक्शन की संख्या दूसरे राज्यों से काफी कम है नई दरें कम होंगी तो कनेक्शन की संख्या बढ़ेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक