प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह उर्प राजा भैया के गढ़ कुंडा में मानिकपुर चेयरमैन के ऊपर हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में 5 ज्ञात और आधा दर्जन अज्ञात आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, पूरी घटना कुंडा कस्बे के हॉस्पिटल तिराहे की है. यहां बीते शनिवार को मानिकपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष अबुजैद गुड्डू पर कुंडा में रहने वाले विवेक प्रताप सिंह और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. हमला बंदूक के बट और लाठी डंडे से हुआ. हमले में वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गई. इस हमले में अबुजैद गुड्डू भी घायल हो गए थे.

इसी मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष अबुजैद गुड्डू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर बलवा, रंगदारी और हमले का मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर तरह-तरह की अफवाहों से भी बाजार गर्म है. फिलहाल पूरे मामले में को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें – बिजली का झटका : नया कनेक्शन लेना और होगा महंगा, दरें तय करने विद्युत नियामक आयोग की बैठक कल

बता दें कि कुंडा के डंडौली के रहने वाले हार्डकोर अपराधी प्रवृत्ति का विवेक सिंह पर हमले का आरोप लगा था. हमले के बाद तिराहे पर तनाव और आधा दर्जन लोगों के साथ खुलेआम तांडव आरोपियों ने किया था. कथित तौर पर दोनों ही राजा भैया की पार्टी लोकतांत्रिक जनसत्ता के समर्थक बताए जा रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक