दिलशाद अहमद, सूरजपुर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में शुक्रवार को मिले नर दंतैल हाथी की मौत गाज गिरने से हुई थी. सड़ी-गली हालत में मिले दंतैल के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा हुआ है.

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा जंगल में मवेशी चराने के लिए गए ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा था, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को इस संबंध में सूचित किया था. जानकारी मिलने के बाद मौके का जांच के लिए वन अमला और पशु चिकित्सक जांच में जुट गए थे. तीन सदस्यीय पशु चिकित्सक दल ने पोस्टमार्टम किया. इस दौरान पीसीसीएफ वाईल्डलाईफ पीवी नरसिंगराव व आला अधिकारी मौजूद थे.

बता दें कि डेढ़ साल पहले भी चार हाथियों की मौत हुई थी. वन विभाग को हाथियों के शव सड़-गल जाने के बाद भनक लगी थी. ऐसे में फिर एक हाथी के मौत के लगभग दो सप्ताह बाद वन विभाग को जानकारी मिली है.