सूरजपुर। 40 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सूखे कुएं में गिरे हुए हथिनी को निकाला नहीं जा सका है. हाथी का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और उसे क्रेन और बेल्ट की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है.

मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है, जो हथिनी के रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. बता दें कि प्रतापपुर-वाड्रफनगर मार्ग पर घाट पेंडारी के पास नवाधक्की गांव में परसों रात हाथियों के दल से बिछड़कर एक हथिनी सूखे कुएं में गिर गई थी.

हथिनी सूखे कुएं में गिरकर घायल है. वन विभाग और विशेषज्ञों की मौजूदगी में कुएं के चारों ओर खुदाई कर जेसीबी और क्रेन की मदद से उसे निकालने की कोशिश हो रही है. जेसीबी से कुएं को तो काट लिया गया है, लेकिन हथिनी के घायल होने के कारण उसे निकालने में दिक्कत आ रही है.

बताया जा रहा है कि हथिनी के पिछले पांव में फ्रैक्चर है और पेल्विक बोन में भी गंभीर चोट लगी है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अपने साथी को बचाने के लिए शाम होते ही हाथियों का दल वापस गांव का रुख कर सकता है.