अंकुर तिवारी. मयूरभंज, ओडिशा. छह महीने पहले हाथियों ने इस महिला का घर तोड़ दिया. बाद में सरकार ने नए घर बनाकर देने का वादा कर अरमान तोड़ दिया. महिला को आज पुलिया के नीचे बच्चे को जन्म देना पड़ा. यह मामला मयूरभंज के सुरुबिल गांव की है. सुरुबिल गांव के मंगलू तिरिया की पत्नी प्रमिला तिरिया ने बिना किसी आया और डॉक्टर के पुलिया के नीचे स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

बता दें कि प्रमिला तिरिया का घर छह महिना पहले हाथियों के झुंड ने तहस-नहस कर दिया था. महिला को सरकार द्वारा सहायता राशि दिया जाना था. साथ ही पुनर्वास योजना के तहत प्रमिला तिरिया को सरकार ने नया घर बनाकर देने का वादा किया था.

महिला प्रमिला तिरिया को अब तक ना ही क्षतिपूर्ति राशि दिया गया है और ना ही उनके लिए पुनर्वास योजना के तहत मकान बनवाकर दिया गया है. इस मामले की जानकारी आज जैसे ही मयूरभंज के एडीएम गंगाधर दीवान को मिली, उन्होंने कहा कि इस मामले पर वे तत्काल संज्ञान लेंगे. साथ ही जाँच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखिये मार्मिक वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Vwo8vRyaGxo[/embedyt]