मुंगेली। मुंगेली व्यापार मेले को लेकर लोगों के इंतजार की घड़ियां आज शाम को खत्म हो जाएंगी, क्योंकि आज इसका रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा. इसका आयोजन स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी कर रही है. वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में आज से लेकर 18 दिसंबर तक यानि 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला आयोजित होगा.

मंत्री पुन्नूलाल मोहले करेंगे शुभारंभ

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेले का आज शाम 7 बजे उद्घाटन करेंगे. स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी के सचिव विनोद यादव ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मुंगेली व्यापार मेला खास रहने वाला है. यहां देशभर के विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स के स्टॉल्स लगाए जाएंगे. वहीं हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. कई तरह के लोकनृत्यों की प्रस्तुति भी होगी. मुंगेली व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम और म्यूजिकल एंड डांसिंग नाइट का भी आयोजन होगा.

वहीं मुंगेली के विकास में योगदान देने वाले लोगों और संस्थाओं को मुंगेली गौरव सम्मान भी दिया जाएगा. व्यापार मेले में हास्य कवि सम्मेलन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, स्टैंडअप कॉमेडी, महिलाओं और छात्राओं के लिए मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

लोगों में गजब का उत्साह

मुंगेली व्यापार मेले को लेकर आसपास के शहरों और गांवों में गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. हर साल होने वाले आयोजन में इस साल और अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. मुंगेली के त्योहार के रूप में इस व्यापार मेले ने अपनी पहचान बना ली है.

मुंगेली व्यापार मेले के शुभारंभ के मौके पर आज मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले रहेंगे. वहीं इसकी अध्यक्षता संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल करेंगे. विशिष्ट अतिथि बिलासपुर सांसद लखन लाल साहू, संसदीय सचिव तोखन साहू, जिलापंचायत अध्यक्ष कृष्णा दुर्गा बघेल, उपाध्यक्ष शत्रुहन चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा तरुण खांडेकर, उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष सावित्री अनिल सोनी होंगे. आज शाम आयोजित कार्यक्रम खैरागढ़ विश्वविद्यालय की विशेष प्रस्तुति होगी. चित्रांगदा के प्रायोजक बी आर साव धर्मादा ट्रस्ट के सदस्यगण भी होंगे.

मुंगेली व्यापार मेले का डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है. आपको मेले की हर गतिविधि की जानकारी इस पर मिलती रहेगी.