हेमंत शर्मा, इंदौर। EOW उज्जैन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए देवास टीएनसीपी विभाग में पदस्थ मानचित्रकार विजय दरियानी के ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की. EOW ने विजय दरियानी के इंदौर समेत कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें ः CM की प्रधानमंत्री से मुलाकात खत्म, शिवराज ने PM मोदी को दिया MP आने का निमंत्रण
EOW ने इंदौर के आशीष नगर स्थित घर के अलावा गुरुकृपा रिजेंसी, कल्पना लोक में फ्लैट और माउंटबर्ग कॉलोनी के घर पर भी छापा मारा है. इसके अलावा अब तक की जांच में 3 लक्जरी कार, 1 लाख 40 हजार नगद समेत कई अहम दस्तावेजों की फाइल जब्त की है.
इसे भी पढ़ें ः कपिल सिब्बल के बयान पर विवेक तन्खा ने टिप्पणी करने से किया इंकार, कहा- जल्द सारा विवाद हो जाएगा खत्म
विजय दरियानी पहले इंदौर में पदस्थ थे, लेकिन पिछले पांच सालों से देवास टीएनसीपी विभाग में ट्रैसर के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं. विजय दरियानी का अधिकत्तम वेतन 50 हजार है, लेकिन दरियानी के पास आय से कहीं ज्यादा संपत्ती है. जिसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः कपिल सिब्बल को कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बताया सत्ता पक्ष का दलाल, कहा- BJP के एजेंट की तरह कर रहे काम
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुवात में कई साक्ष्य मिले हैं. जिससे साबित होता है कि विजय ने अवैध तरीके से संपत्ती अर्जित की है. इंदौर के ठिकानों के अलावा देवास में भी टीम ने टीएनसीपी दफ्तर से कई अहम दस्तावेज EOW ने जब्त किए हैं.
इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक